राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार में राजपूत समाज के विधायकों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने पर प्रताप फाउंडेशन के महावीर सिंह सरवड़ी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में राजपूत समाज में बीजेपी को वोट दिया। लेकिन केवल तीन ही मंत्री बनाए गए है। इसी प्रकार अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सीए विजय गर्ग ने बताया कि, आज राजस्थान में भाजपा की सरकार के मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई गई इस मंत्रिमंडल में 25 मंत्री बने हैं, जिसमें अग्रवाल समाज की पूर्ण रूप से अवहेलना की गई है एवं वैश्य समाज से केवल एकमात्र मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में लिया गया है।
अग्रवाल एवं वैश्य समाज, भाजपा का मूल आधार वोट बैंक
गर्ग ने बताया कि, अग्रवाल एवं वैश्य समाज, भाजपा का मूल आधार वोट बैंक माना जाता है, अन्य किसी भी राजनीतिक पार्टियों से बात की जाए चाहे वह कांग्रेस हो या अन्य पार्टियों हो वह अग्रवाल वैश समाज के उम्मीदवारों को इसलिए प्रमुखता नहीं देती कि यह तो भाजपा का कोर्ट बैंक माना जाता है और आज भाजपा के मूल वोट बैंक की अवहेलना की गई है, जिससे अग्रवाल वैश समाज में भारी नाराजगी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ज्ञापन
एक ज्ञापन संगठन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया गया है और कहा गया है कि शीघ्र ही अग्रवाल वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जगह मिले नहीं तो अग्रवाल वैश्य समाज का वोट आगामी लोकसभा में भाजपा से नाराज हो जाएगा और उसके परिणाम लोकसभा इलेक्शन में भाजपा को देखने का को मिलेंगे।इससे पूर्व में जब भी प्रदेश में भाजपा की या केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तो अग्रवाल वैश्य समाज को हमेशा मंत्रिमंडल में वरीयता दी जाती रही है, लेकिन आदरणीय भजनलाल शर्मा जी के मंत्रिमंडल में पहली बार अग्रवाल वैश्य समाज की अवहेलना की गई है।