पिलानी: पिलानी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनगढ़ में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने की। इस अवसर पर 8वीं, 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
10वीं व 12वीं की छात्राओं को मिलेगा गार्गी पुरुस्कार
वाइस प्रिंसिपल नत्थूराम मेहरा ने बताया कि कक्षा 12वीं की 5 बालिकाएं गार्गी पुरुस्कार के लिए चयनित हुई है। वहीं कक्षा 10 में 2 बालिकाएं गार्गी पुरुस्कार के लिए चयनित हुई है। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक नत्थूराम ने किया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर समस्त विद्यालय स्टाफ को बधाई दी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नीता कुमारी, बबिता सिंघल, सुनिता बाई, कमलेश कुमारी, मंजु सिंह, सुरेन्द्र सैनी सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ व मोतीलाल पारीक, मातुसिंह धिरावत, भगवानाराम सैनी, श्रीराम स्वामी, रामचंद्र गोदारा, महेंद्र जांगिड़, राकेश शर्मा, मुकेश स्वामी, दिनेश शर्मा, उम्मेद सेन, श्रीचंद मेघवाल, पवन कुमावत, ईश्वर स्वामी, मुकेश, ईश्वर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।