बुहाना: डीड राइटर व स्टांप वेंडर संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में 12 दिसंबर 2025 को संघ चुनाव कराने और 1 दिसंबर से आचार संहिता लागू करने पर सर्वसम्मति बनी। संघ से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य आगामी चुनाव को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए एकजुट नज़र आए।
चर्चा के दौरान बुहाना तहसील अध्यक्ष भूप सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मौजूद सदस्यों ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी रखना संघ की प्राथमिकता है। आगामी 12 दिसंबर 2025 को होने वाले चुनाव के लिए सभी सदस्यों ने 1 दिसंबर को आचार संहिता लागू करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने यह भी कहा कि इस बार चुनाव प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और एकजुटता दिखाई देगी, जिससे संघ की कार्यप्रणाली और मजबूत होगी।
बैठक में जसवंत सिंह, कमलेश कुमार, भूप सिंह योगी, सत्यवीर सिंह दहिया, रामनिवास चौहान, मुकेश रांगेय, दिनेश कुमार, सिकंदर सिंह, प्रदीप कुमार सागवा, लोकेश कुमार, हिमांशु गोयल, विकास मान सहित सभी डीड राइटर और स्टांप वेंडर संघ के सदस्यों ने चुनाव से जुड़े सभी निर्णयों पर सहमति जताई। सदस्यों ने कहा कि संघ की एकता ही उसकी ताकत है और इस चुनाव में सभी मिलकर संगठन को और मजबूत करेंगे।
सदस्यों ने यह भी सुनिश्चित किया कि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहे तथा हर सदस्य को अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिले।




