Tuesday, August 5, 2025
Homeचिड़ावाबिरला पब्लिक स्कूल का 79वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

बिरला पब्लिक स्कूल का 79वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

दिन भर चले सांस्कृतिक और अन्य शैक्षणिक कार्यक्रम

03 दिसंबर, 2023 (पिलानी)।

विद्या निकेतन बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में आज विद्यालय के 79वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के प्रथम चरण में आउटडोर प्रोग्राम सुबह 9:30 से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जॉर्ज़ जैकब (प्रेसिडेंट & सीईओ बाय एकोटेरियम, सेन्फ्रेंसिसिको यूएसए) की अगवानी विद्यालय के घुड़सवार दल द्वारा की गई। संस्था के मुख्य परेड ग्राउंड में इंचार्ज प्राचार्य एस.के.बराल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया जिसके बाद मार्च पास्ट के द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

विद्यालय के एक्टिविटी परफेक्ट छात्र हरिनारायण ने अपने स्वागत भाषण दिया तथा परेड कमांडर वासु सक्सेना के नेतृत्व में मार्च पास्ट हुआ जिसमें एनसीसी के तीनों विंग, भारत स्काउट गाइड, एवं घुड़सवार दल द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद विद्यालय बैंड दल द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद लगभग 125 छात्रों द्वारा योगासनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया तथा मार्शल आर्ट, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी व सामूहिक पी.टी. का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा खेलों एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हाउसों को हाउस ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट कैडेट आर्मी विंग आशीष अग्रवाल, बेस्ट कैडेट नेवल विंग चित्राक्ष कुमार, बेस्ट कैडेट एयर विंग विवेक खटाना रहे। बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द स्कूल (वरिष्ठ वर्ग) अर्थ चौहान, बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द स्कूल (मध्य वर्ग) वर्णीम विजय सिंह, बीईटी इंटर स्कूल फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अद्वय गुप्ता, बीईटी इंटर स्कूल फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी (कनिष्ठ वर्ग) अर्श आर्य, सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज़ आदित्य ठाकुर वरिष्ठ वर्ग, आदित्य राज व दिव्यांश (मध्य वर्ग) जिनय जैन (कनिष्ठ वर्ग) सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार हर्ष यादव रहे।

स्पोर्ट्स ट्रॉफी पतंजलि हाउस व महावीर हाउस, फुटबॉल ट्रॉफी पतंजलि हाउस व महावीर हाउस, वालीबॉल ट्रॉफी व्यास हाउस व दयानंद हाउस, हैंडबॉल ट्रॉफी महावीर हाउस, स्विमिंग ट्रॉफी पतंजलि हाउस व महावीर हाउस, हॉर्स राइडिंग ट्रॉफी कणाद व विवेकानंद हाउस, बास्केटबाल ट्रॉफी पाणिनि हाउस ने जीती। आउटडोर कार्यक्रम का समापन विद्यालय के घुड़सवार दल द्वारा घुड़सवारी कौशल के प्रदर्शन से हुआ, जिसमें टेंट पैकिंग जंपिंग इत्यादि कौशल दिखाए गए।

आउटडोर कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र स्पोर्ट्स कैप्टन अद्वय गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा सीनियर सेक्शन में लगी चित्रकला, धातु कला, काष्ठ कला प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं कंप्यूटर की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय के छात्रों के साथ संभाषण भी हुआ।

द्वितीय चरण में विद्यालय के विजय हॉल में सायं 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंभ हुआ। समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डॉ. जोर्ज़ जैकब, मेजर जेनरल एसएस नायर, उपनिदेशक (एकेडेमिक) कैप्टेन आलोकेश सेन विद्यालय के इंचार्ज प्राचार्य एसके बराल एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणपति वंदना से हुआ। इसके बाद छात्रों द्वारा नृत्यमय गणेश स्तुति की प्रस्तुति दी गई ।

पूर्व छात्रों एवं आमंत्रित दर्शकों का स्वागत किया

तालयात्रा द्वारा समारोह को छात्रों ने समूह तबला वादन से तरंगित किया। इसके बाद विद्यालय के इंचार्ज प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि एवं समारोह में पधारे अन्य अतिथियों, विद्यालय के पूर्व छात्रों एवं आमंत्रित दर्शकों का स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा समूह वृंद वाद्य आर्केस्ट्रा का प्रदर्शन किया गया।

विद्यालय के छात्रों द्वारा अंग्रेजी नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। समारोह में नेत्र रोगी विशेषज्ञ डॉ. पीके सहगल एवं श्रीमती सची सहगल सहगल द्वारा अपने पुत्र वरुण सहगल, जो विद्यालय के ही पूर्व छात्र थे, की स्मृति में विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं विद्यालय के सबोर्डिनेट स्टाफ वार्ड के लिए वरुण सहगल स्मृति पुरस्कार की घोषणा की गई। पुरस्कार इसी वर्ष से प्रदान किया जाएगा। डॉ. सहगल दम्पति ने मुख्य अतिथि के साथ यह पुरस्कार विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र प्रथमेश कुमार एवं सबोर्डिनेट वार्ड आयुषी वर्मा को प्रदान किया।

हिन्दी हास्य नाटक

समारोह में हिन्दी हास्य नाटक “डॉ. लाठी – लाठी गली” ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में तानाजी थीम पर आधारित नृत्याभिनय का अद्भुत प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

छात्रों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। जिसमें बेस्ट इंग्लिश डिबेटर जय मंडल, बेस्ट हिंदी डिबेटर पार्थ झालरिया, आईटी विजार्ड ऑफ स्कूल प्रणव जैन, बेस्ट इन आर्ट प्रांजल भारती, बेस्ट गायन में दीपांशु व पार्थ डिडवानिया, बेस्ट वादन में केशव शर्मा एवं अंशुल गनेरीवाल, बेस्ट मैटेल क्राफ्ट शान व्यास, बेस्ट वुड क्राफ्ट अतुल्य गुप्ता को पुरस्कार प्रदान किए गए।
विनोद राय ट्रॉफी फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस व्यास व दयानंद सदन, असेंबली ट्रॉफी व्यास सदन, इंग्लिश डिबेट ट्रॉफी पतंजलि सदन व महावीर सदन, हिंदी डिबेट ट्रॉफी पतंजलि व महावीर सदन, जनरल ट्रॉफी मिडिल सेक्शन गुरुनानक सदन, डिसिप्लिन ट्रॉफी कणाद व विवेकानंद सदन, वालपेंटिंग ट्रोफी व्यास एवं दयानंद सदन, ओल्डब्वॉय ट्रॉफी एवं स्कूल बैनर कनाडा कणद सदन सदन, प्रिंसिपल्स कप 2022-23 अमन राज वशिष्ठ को प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण के उपरांत मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें इस स्थान तक पहुंचाया। उन्होंने वार्षिकोत्सव में हुए सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं छात्रों को अच्छे विद्यार्थी बने रहने के लिए सुझाव भी दिए ।

इंचार्ज प्राचार्य बिरला पब्लिक स्कूल द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व निदेशक बिरला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों को बधाई दी गई।

छात्र कैप्टन मास्टर वासु सक्सेना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

विद्यालय के छात्र कैप्टन मास्टर वासु सक्सेना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अतुल्य गुप्ता व शब्द बरार द्वारा किया गया। सांस्कृतिक संध्या का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन के समन्वयक मनोरंजन कुमार ने बताया कि वार्षिकोत्सव में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के अधिकारी, सभी विद्यालयों के प्राचार्य, महेश चंद्र पांडे, बरसर (बीपीएस), मीनाक्षी गौर हेड मिस्ट्रेस (जूनियर सेक्शन), विद्यालय के सभी शिक्षक तथा विद्यालय के पूर्व छात्र अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!