चिड़ावा, 14 अगस्त 2024: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस द्वारा एसडीएम चिड़ावा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ब्लॉक अध्यक्ष मेहर कटारिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम बृजेश कुमार को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि बांग्लादेश में लोकतंत्र के पतन के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों पर हमले और प्रताड़ना बहुत ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में भारत सरकार को बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए सभी सम्भव प्रयास करने चाहिए।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेहर कटारिया के नेतृत्व में कांग्रेस नगर अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, श्रवण पारीक, कमलकांत पुजारी, राकेश सोनी, तेजप्रकाश सोनी, मुकेश सैनी, विशाल सैनी, मोनू भारतीय, अजय चौहान, प्रहलाद सैनी, संजय कटारिया, विक्की नायक, संदीप कुमार आदि ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।