झुंझुनू: विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के लिए राहत की खबर है। टिकट न मिलने को लेकर नाराज चल रहे भाजपा नेता नीषित कुमार (बबलू चौधरी) ने निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने पर अपनी सहमति दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगावती तेवर अपना चुके झुंझुनू के भाजपा नेता बबलू चौधरी ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के समझाइश पर बबलू चौधरी ने झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का राजेंद्र भांभू के पक्ष में अपना समर्थन दिया। बबलू अब झुंझुनू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांभू के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। संभव है कि बबलू चौधरी इस संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
बबलू चौधरी के चुनाव मैदान से हटने की खबर मिलते ही भाजपा खेमे ने राहत की सांस ली। दो दिन पहले ही टिकट न मिलने से नाराज चल रहे बबलू चौधरी ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ता बैठक आयोजित की थी और कल बुधवार को नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया था।