जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में मुस्कान भारद्वाज ने जीता स्वर्ण, साक्षी भुकल ने कांस्य पदक किया हासिल
बगड़, 11 मार्च 2025: जयपुर के झोटवाड़ा स्थित नारायण स्कूल में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में बगड़ स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी की चार महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग के मुकाबले हुए, जिसमें एकेडमी की खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पदक जीते।
मुस्कान भारद्वाज ने स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया मान
स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी के डायरेक्टर राकेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एकेडमी की मुस्कान भारद्वाज ने सीनियर 73 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इसके साथ ही सीनियर 46 किग्रा भारवर्ग में साक्षी भुकल ने कांस्य पदक जीता।

वर्षा मान और सोनिका सोमरा ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में भाग ले रही वर्षा मान और सोनिका सोमरा ने भी शानदार फाइट का प्रदर्शन करते हुए सराहनीय खेल दिखाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने अनुभव में वृद्धि करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रतिबद्धता जताई।
सम्मान समारोह में विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के उत्तम सैनी, सेक्रेटरी लक्ष्मण सिंह हाड़ा और राजस्थान के टेक्निकल डायरेक्टर भूपेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

बगड़ में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
प्रतियोगिता से लौटने के बाद बगड़ चौराहा स्थित स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी में विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अकाउंटेंट पूनम कुमावत, कोच गुरु दयाल सैनी, वॉलीबॉल कोच अमित और रजनीकांत शर्मा, साथ ही शीशपाल सैनी, रिंकू सैनी, नितिन राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।