बगड़, 10 अगस्त 2024: बगड़ थाना पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो के मामले में फरार चल रहे 20,000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले की जानकारी पुलिस को पीड़िता के परिजनों से मिली, जिसके आधार पर बगड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित की तलाश शुरू की।
जांच के दौरान पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपित बलवंत उर्फ बंटी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है और वह इण्डाली का निवासी है। आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।
टीम की प्रमुख भूमिका
इस गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे।