प्रयागराज, 19 मई, 2024: प्रयागराज के फूलपुर के पड़िला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में जबरदस्त हंगामा हो गया। विशाल जनसभा में जुटी भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंच गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं, जिसके कारण भगदड़ मच गई।
राहुल-अखिलेश का हेलीपैड पर स्वागत
राहुल गांधी और अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचे। जैसे ही वे मंच की ओर बढ़े, लोगों की भीड़ ने हेलीपैड के पास लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। मंच पर पहुंचने के बाद भीड़ ने तुरंत सामने की बैरिकेडिंग को तोड़कर मंच के पास पहुंचने का प्रयास किया।
यूपी में आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव की दो रैलियां थीं.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 19, 2024
दोनों ही रैली में इतने ज्यादा लोग आए कि बैरिकेड टूट गए.
पहली रैली तो भीड़ की वजह से लाइव ही नहीं हो पाई. दूसरी रैली में गर्दा ही उड़ता रहा. pic.twitter.com/EmZXgCreCW
हंगामा और अव्यवस्था
भीड़ की धक्का-मुक्की से चारों ओर की बैरिकेडिंग टूट गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। भीड़ का सबसे अधिक प्रभाव मीडिया कर्मियों पर पड़ा। कई पत्रकार जमीन पर गिर गए और उनके कैमरे टूट गए। एक फोटोग्राफर का पैर फ्रैक्चर हो गया और अन्य कई को चोटें आईं।
नेताओं का नाराज होकर वापस लौटना
मंच पर स्थिति बिगड़ते देख, राहुल गांधी और अखिलेश यादव नाराज हो गए और बिना भाषण दिए ही लौटने का फैसला किया। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नेताओं को सुरक्षित हेलीकॉप्टर तक पहुंचाया और वे सभा स्थल से रवाना हो गए।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
सपा एमएलसी मान सिंह यादव ने हंगामे के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि विशाल जनसभा में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा ने साजिशन फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की, जिससे अव्यवस्था फैली। दूसरी ओर, भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रैली की अव्यवस्था के लिए सपा और कांग्रेस की खराब आयोजन क्षमता जिम्मेदार है।
प्रयागराज में भी तनावपूर्ण स्थिति
रैली के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव जब प्रयागराज पहुंचे, वहां भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनने वाली थी। हालांकि, पुलिस की बेहतर व्यवस्था होने के कारण स्थिति काबू में रही। दोनों नेताओं ने संक्षिप्त भाषण देकर लोगों को संबोधित किया।