मुखवा में तैयारियां पूरी, हर्षिल में जनसभा को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे, जहां वे धार्मिक व पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 9:30 बजे उत्तरकाशी जिले के मुखवा गांव में स्थित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे सुबह 10:40 बजे एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री हर्षिल में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वे स्थानीय नागरिकों व श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे।

मुखवा और हर्षिल में भव्य स्वागत की तैयारियां
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुखवा और हर्षिल में भव्य तैयारियां की गई हैं। मुखवा गांव में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों को फूलों से सजाया गया है। गंगा मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है, जहां वे विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उत्तराखंड सरकार का शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम
उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वर्ष शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा कराई जा रही है। हजारों श्रद्धालु पहले ही इन पवित्र स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री के दौरे से मुखवा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से मुखवा गांव को वैश्विक पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। विशेष रूप से, इस दौरे के लिए एक व्यू प्वाइंट तैयार किया गया है, जहां से प्रधानमंत्री हर्षिल घाटी, माउंट श्रीकंठ और हॉर्न ऑफ हर्षिल का अवलोकन करेंगे। स्थानीय निवासियों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी जब इस क्षेत्र में आएंगे और इस स्थल का भ्रमण करेंगे, तो यह स्थान अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभरकर आएगा।

व्यू प्वाइंट का महत्व और आकर्षण
प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए व्यू प्वाइंट को विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह व्यू प्वाइंट माउंट श्रीकंठ (6904 मीटर), हॉर्न ऑफ हर्षिल (4823 मीटर), ब्रह्मताल और राता क्षेत्र की ओर स्थित है। यहां से प्रधानमंत्री हाल ही में हुई बर्फबारी से ढके हर्षिल घाटी के मनोरम दृश्यों का आनंद लेंगे।