झुंझुनूं, 22 अप्रैल 2025: विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बीड़ कन्जर्वेशन रिजर्व में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षक और स्कूली बच्चों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वन विभाग के डीएफओ उदाराम सियोल ने पृथ्वी के प्रति मानव की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज करने, अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, वन्यजीवों की रक्षा करने और वैश्विक तापमान में वृद्धि को रोकने हेतु साझा प्रयासों का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में स्काउट-गाइड के सीओ महेश कलावत, सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव, बंशीलाल, सुभिता महला सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।
लव कुश वाटिका में किया गया पौधारोपण
इस मौके पर लव कुश वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। साथ ही गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए। यह पहल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और जीवों के संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना गया।
सामाजिक संस्थाओं और स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी
संकल्प सेवा संस्थान की अध्यक्ष बबीता के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों और लर्निंग कीड्स स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया।

वन विभाग के कर्मचारियों में सत्यवीर, दिनेश, महेश कुमार, जयवीर, भरत कुमार, सुलोचना, सरला, विनोद कंवर के साथ वन सुरक्षा समिति के सदस्य भी आयोजन में शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित सैनी ने किया, जिन्होंने सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पृथ्वी दिवस जैसे आयोजनों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।