चिड़ावा: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट लॉयर मीनाक्षी लेखी सोमवार को चिड़ावा आएंगी। यहां वे पुरानी तहसील रोड़ स्थित गणपत सुपर मार्केट में अपनी मौसी के परिजनों से मुलाकात करेंगी।
गणपत सुपर मार्केट के राजेश शर्मा ‘रामजी’ ने बताया कि मिनाक्षी लेखी झुंझुनू में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम को चिड़ावा पहुंचेंगी। इस दौरान उनका स्वागत भी किया जाएगा।
मिनाक्षी लेखी 16वीं और 17वीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी से नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद थीं। वे 7 जुलाई 2021 से 10 जून 2024 तक भारत की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री रही हैं ।