नवलगढ़: तीर्थराज पुष्कर में आगामी 8 मार्च से 19 अप्रैल 2026 तक होने वाले 200 कुण्डीय शत गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ की तैयारियों को लेकर गुरुवार शाम नवलगढ़ स्थित मिट्ठुका धर्मशाला में सर्व ब्राह्मण समाज की सभा आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए यज्ञ सम्राट प्रखर महाराज ने ब्राह्मण समाज की शक्ति, सामर्थ्य और महान इतिहास का उल्लेख करते हुए महायज्ञ की महत्ता बताई। उन्होंने समाज से तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील की।

वक्ताओं ने कहा कि मर्मोवेदिका गायत्री शक्तिपीठ पर होने वाला यह भव्य आयोजन समाज की एकजुटता और आस्था का प्रतीक बनेगा। गायत्री मंत्र की शक्ति से समाज में बल, संस्कार, रोजगार और यश-कीर्ति का संचार होगा।

सभा में महेश मिश्र, अशरण गौड़, श्रीकांत पारीक, बनवारी लाल शर्मा, विश्वभानु जांगिड़, रामलाल, प्रदीप खिरोड़, अनिल शर्मा, सज्जन जोशी, गौतम खंडेलवाल, सुनील सामरिया, नीरज सोमाणी, मेजर डी.पी. शर्मा, कैलाश चौटिया, श्रीकांत पाराशर, दीपक इंदौरिया सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।





