बगड़: राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्राचार्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बगड़ के पीरामल स्कूल ऑफ़ लीडरशिप में किया गया। कार्यशाला में बिरला स्कूल पिलानी के वरिष्ठ व्याख्याता राजन शर्मा मुख्य वक्ता थे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्राचार्यों को प्रेरित करते हुए उनमें समूह कार्य की भावना का विकास एवं प्रभावी सम्प्रेषण की विभिन्न विधियों से अवगत करना था l
राजन शर्मा ने अपने विस्तृत व्यावसायिक अनुभव के साथ प्रतिभागियों को रोचक एवं सरल उदाहरणों एवं गतिविधियों के माध्यम से सत्र को प्रेरणादायक बनाते हुए कहा कि प्रभावी सम्प्रेषण, टीम भावना, समूह कार्य एवं समर्पण के साथ कोई भी व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में अधिक उत्कृष्टता की ओर बढ़ सकता है। आपको बता दें कि राजन शर्मा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशेषज्ञ, मास्टर ट्रेनर तथा प्रेरक वक्ता हैं। प्रभावी सम्प्रेषण एवं समूह भावना का महत्व विषयों पर इस कार्यशाला में दो दिन में दो सत्रों के दौरान झुंझुनू, सीकर, सिरोही, झालावाड़, बारां, भरतपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व बीकानेर के राजकीय विद्यालयों के 80 से अधिक प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
पीरामल स्कूल ऑफ़ लीडरशिप में आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षा जगत के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और इस क्षेत्र की ताजा चुनौतियों और अवसरों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। चर्चा में प्रतिभगियों के विचारों और सुझावों को भी साझा किया गया।