पीओके विरोध: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारी झड़प के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बड़ा बयान आया है। कई दिनों से वहां पुलिस बल और कश्मीरियों में झड़प भी हो रही है। पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ पीओकी की जनता जिस तरह खड़ी हो गई, उसने पाकिस्तानी नीति निर्माताओं को तनाव में ला दिया है। हजारों की संख्या में कश्मीरी लोग पीओके में जगह-जगह सड़कों पर उतर आए तो पाकिस्तान को पीओके के हाथ से निकल जाने का डर सताने लगा है। चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया है। इसमें पाकिस्तान रेंजर्स और फ्रंटियर कोर को भी लगाया गया है। पीओके के सभी 10 जिलों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीओके में भड़की हिंसा पर बयान दिया है।
शहबाज शरीफ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी
कश्मीरियों की आवाज दबाने के लिए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया था। अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पीओके के हालात पर चिंता जताते हुए सभी पक्षों से समाधान के लिए शांतिपूर्ण रास्ता निकालने को कहा है। शरीफ ने कहा, अराजकता और असहमति की स्थिति में हमेशा कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो राजनीतिक लाभ उठाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। बहस, चर्चा और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन लोकतंत्र की सुंदरता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कानून को अपने हाथ में न लें, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हालात पर पीओके के कथित प्रधानमंत्री अनवारूल हक से बात की। उन्होंने पीओके में मौजूद अपनी पार्टी के नेताओं को आवामी एक्शन कमिटी से बात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी पक्षों से शांति की अपील करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि विरोधियों की तमाम कोशिशों के बावजूद मामला जल्द सुलझ जाएगा।
क्या है मामला
दरअसल, पीओके में शनिवार को बढ़ी कीमतों और भारी भरकम नए टैक्स के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जो रविवार को भी जारी रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 3 अरब डॉलर के कर्ज की मंजूरी देते समय कड़ी शर्तों लगाई थीं, जिसके कारण स्थिति और खराब हो गई है। लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के इसे रोकने पर लोग भड़क गए। इस दौरान कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई। इसमें पाकिस्तान का एक एएसआई की मौत हुई है, जबकि कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।