मंड्रेला: कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को जल मंदिर सहित वॉटर कूलर का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण, विद्यार्थी, शिक्षक और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरू पवनिया ने बताया कि विद्यालय में गर्मी के दिनों में विद्यार्थियों को पीने के स्वच्छ व ठंडे पानी की सुविधा की लंबे समय से आवश्यकता थी। इस पहल से छात्रों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा।
इस अवसर पर भामाशाह कमलेश टिबड़ा ने कहा कि उन्हें अपने पूर्वजों की स्मृति में विद्यालय के लिए कुछ करने का सौभाग्य मिला है, जो उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और यह जल मंदिर इसी सोच के साथ विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया गया है। उन्होंने आगे भी विद्यालय के विकास में सहयोग देने की बात कही।
विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि यह जल मंदिर स्वर्गीय जमना देवी व जयदेव टिबड़ा की स्मृति में उनके पुत्र सत्यप्रकाश टिबड़ा और पौत्र कमलेश टिबड़ा के आर्थिक सहयोग से निर्मित हुआ है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इस सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के हित में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
समारोह में कमलेश टिबड़ा, राजबाला टिबड़ा, सुमित माखरिया, नीरू पवनिया, वेदपाल, मनीषा नेमीवाल, अंजू कुमारी, संजू कुमारी, सरिता चौधरी, कृष्णा कुमारी, पूजा चौधरी, माया कौर, मंजू सैनी, मंजू मीणा, बलजीत और सुदेश भेड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने जल मंदिर के माध्यम से बच्चों के लिए इस सुविधा की शुरुआत को एक सकारात्मक और उपयोगी कदम बताया।