नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 23 अगस्त 2025 को भारत की तकनीकी दुनिया में ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश का पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप इसी साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने Made in India 6G नेटवर्क और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्यात को लेकर भी बड़े कदम उठाने की घोषणा की।
भारत में 2025 में बनेगा पहला सेमीकंडक्टर चिप
इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दशकों पहले सेमीकंडक्टर निर्माण का मौका गंवा चुका था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया कि 2025 के अंत तक भारत का पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप बाजार में उपलब्ध होगा।
मेड इन इंडिया 6G नेटवर्क पर काम तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत मेड इन इंडिया 6G नेटवर्क विकसित करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। सरकार का फोकस है कि दुनिया की तकनीकी प्रगति के साथ भारत कदम से कदम मिलाए और डिजिटल क्रांति में अग्रणी बने।
इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात में भारत बनेगा बड़ी ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेक्टर में बड़ी ताकत बनने जा रहा है। भारत अब दुनिया के 100 देशों में EV निर्यात करेगा। इस उपलब्धि से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम 26 अगस्त को आयोजित होगा।
भारत की अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत “Reform, Perform और Transform” के मंत्र पर चलते हुए अब वैश्विक विकास की नई ताकत बन चुका है। उन्होंने कहा, “हम वो लोग नहीं हैं जो ठहरे पानी में कंकड़ फेंकें, बल्कि हम तेज बहती धारा को मोड़ने की क्षमता रखते हैं।”