झुंझुनूं, राजस्थान: मंड्रेला थाना क्षेत्र के नरहड़ भोमपुरा मोड़ पर सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर डाक सहायक से 1 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस के अनुसार, मंड्रेला पोस्ट ऑफिस में कार्यरत डाक सहायक सुखवीर सिंह सोमवार को चिड़ावा ऑफिस में 1 लाख 70 हजार रुपए जमा करवाने जा रहे थे। रास्ते में नरहड़-भोमपुरा मोड़ पर बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर डाक सहायक से बैग छीन लिया।
बैग में नगदी के अलावा कैश बुक, बाउचर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे।
सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद:
घटना के बाद डाक सहायक सुखवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।
सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बाइक पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
थानाधिकारी का कहना:
थानाधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले में डाक सहायक सुखवीर सिंह की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पीड़ित डाक सहायक का बयान:
पीड़ित डाक सहायक सुखवीर सिंह ने बताया कि वह दोपहर करीब 2:05 बजे चिड़ावा एचओ पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करवाने निकले थे। रास्ते में नरहड़ भोमपुरा मोड़ पर पीछे से एक बाइक आई, जिस पर तीन युवक सवार थे।
युवकों ने उनकी बाइक को रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर डरा धमकाकर उनका बैग छीन लिया।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें बदमाशों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है। पुलिस लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है।