पिलानी: कस्बे से एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का दल चेन्नई रवाना हुआ। हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता (4 से 9 मार्च) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे झुंझुनूं के खिलाड़ी
आर.डी. मोयल पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद मोयल, महेंद्र कुमार स्वामी और माया सैनी ने बेंगलुरु प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झुंझुनूं जिले का नाम रोशन किया था। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 5 से 9 नवंबर तक चेन्नई में होने वाली एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया।
खिलाड़ियों को दी गई शुभकामनाएं
खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले पिलानी में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान युवा जागृति मंच के निदेशक प्रेम प्रकाश मोयल, टैगोर पब्लिक स्कूल के निदेशक सत्यवीर जांगीड़, भूतपूर्व सरपंच नरेंद्र मन्नाड़, शैलेंद्र सिंह, एन एस एकेडमी के सुरेंद्र सिंह शेखावत, आरएमए एकेडमी के जोनी महेश स्वामी, राकेश कुमार, संजय सैनी, जयवीर सिंह, हिमांशु शर्मा, प्रमोद कुमार और रणवीर सिंह ने खिलाड़ियों को सफलता की शुभकामनाएं दीं और उन्हें हौसला बढ़ाया।
पिलानी में बढ़ा उत्साह, एथलेटिक्स प्रेमियों में गर्व
पिलानी में खिलाड़ियों के चयन और रवाना होने की खबर से एथलेटिक्स प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय खेल प्रेमियों ने इसे झुंझुनूं जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। इस मौके पर कहा गया कि इस तरह की उपलब्धियां ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को और मजबूत बनाएंगी।





