विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए आज 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार को सौंपे। आज नामांकन देने वालों में कांग्रेस प्रत्याशी पितराम सिंह काला, आरएलपी के मास्टर राम स्वरूप, बसपा के धर्मपाल, आरपीआई-अठावले के ओम प्रकाश, निर्दलीय अनुराग जोया, कैलाशचंद्र व रतन सिंह शामिल थे।
बाईपास पर हुई कांग्रेस की सभा
कांग्रेस प्रत्याशी पितराम सिंह काला ने नामांकन दाखिल करने से पहले बाईपास रोड़ पर अपने चुनाव कार्यालय के पास आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला भी सभा में पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट को अपील की। बाद में बृजेन्द्र सिंह ओला ने कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, शेरसिंह नेहरा, पूर्व जिला प्रमुख सुमन रायला, चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, रोहिताश्व रणवा सहित बड़ी संख्या में पितराम काला के समर्थक मौजूद रहे।
सभा स्थल से कांग्रेस प्रत्याशी पितराम काला पार्टी जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, निहाल सिंह रणवा, शेरसिंह नेहरा, रोहिताश्व रणवा और सुमित्रा सैनी और अन्य समर्थकों के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार को अपना नामांकन फॉर्म सौंपा।
आरएलपी के मास्टर रामस्वरूप ने भी दिया नामांकन
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी मास्टर रामस्वरूप ने भी आज अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा। नामांकन के लिए मास्टर रामस्वरूप शिवशंकर शर्मा, सुशील डांगी सहित अन्य समर्थकों के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे थे।
इसके अलावा बसपा के धर्मपाल, आरपीआई-अठावले के ओमप्रकाश ने भी आज रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन दिया।
3 निर्दलीय भी पहुंचे नामांकन के लिए
पिलानी विधानसभा क्षेत्र से आज 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन दाखिल किए हैं। अनुराग जोया, कैलाशचंद्र और रतन सिंह ने अपने नामांकन रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार को सौंपे।
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के राजेश दहिया, कांग्रेस के पितराम सिंह काला, आरएलपी के मास्टर रामस्वरूप, आप के राजेन्द्र मावर और बसपा, आरपीआई के उम्मीदवारों और 4 निर्दलीयों सहित कुल 10 उम्मीदवारों ने फॉर्म दाखिल किए हैं।
मंगलवार, 7 नवंबर को सभी के नामांकन फॉर्म की जांच की जाएगी। बुधवार, 9 नवंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि विधानसभा क्षेत्र से कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
बागी भी हैं मैदान में
यहां से कैलाश मेघवाल भाजपा की टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। ऐसे में उन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा है। वे चिड़ावा पंचायत समिति के प्रधान रहे हैं। कैलाश मेघवाल के पिता सुंदरलाल भाजपा की वसुंधरा सरकार में केबिनेट मंत्री रहे हैं। इसी प्रकार कांग्रेस के मास्टर रामस्वरूप भी टिकट नहीं मिलने से रालोपा का दामन थाम चुके हैं और उन्हें रालोपा ने यहां से टिकट भी दिया है। इसी तरह अनुराग जोया भी कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे।