पिलानी: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वीरांगनाओं को सम्मानित किए जाने पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है। दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल से वीरांगनाओं का मनोबल बढ़ा है और उन्हें सम्मानित महसूस हो रहा है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की सभी वीरांगनाओं को 2100 रुपये नगद, शॉल, श्रीफल, राखी की मिठाई और संदेश पत्र भेजकर सम्मानित किया है।
पिलानी और अरड़ावता में सम्मान समारोह
इस अवसर पर राजेश दहिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पिलानी शहर के वीर शहीद प्रदीप शर्मा, शहीद शीशराम निमड़, ग्राम अरड़ावता के शहीद बसेसरराम, शहीद जुगलाल, शहीद जीतराम, शहीद हनिफ, शहीद रणधीर सिंह, शहीद मुस्ताक खान की वीरांगनाओं को सम्मानित किया।
पिलानी में आयोजित समारोह में कार्यकारी अधिकारी भरत हरितवाल, भाजपा जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र सोनी, कैलाश डाडा, पार्षद विक्रम रोहिला, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत, पार्षद सिकंदर देवना, पार्षद रामप्रताप, राजन, कर्मपाल, संदीप आदि मौजूद रहे।
वहीं, अरड़ावता में हुए समारोह में तहसीलदार कमलदीप पुनियां, सरपंच सुमन बराला, नरेश बराला, रमेश तंवर, प्यारेलाल थाकन, चिंकी थाकन, राजेश थाकन, यश शर्मा, भागीरथ, रोशन कुमार, रवी पटवारी, जयसिंह बराला, महेश स्वामी, कप्तान रघुवीर, रोताश बराला, विजेंद्र पचार, सुनिल स्वामी, विकास थाकन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एकता और सहानुभूति का प्रतीक
राजेश दहिया ने कहा कि वीरांगनाओं के सम्मान में आयोजित इस समारोह से समाज में एकता और सहानुभूति की भावना मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल वीरांगनाओं का सम्मान बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देते हैं।