पिलानी, 24 मई 2025: पिलानी विधायक पितराम सिंह काला रविवार को काजड़ा में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। अम्बेडकर धर्मशाला में सुबह 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत काजड़ा की ओर से विधायक काला का नागरिक अभिनन्दन भी किया जाएगा।

काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि विधायक पितराम सिंह काला का पंचायत वासियों के द्वारा गर्म जोशी के साथ अभिनंदन किया जाएगा। सरपंच मंजू तंवर ने जानकारी दी कि अम्बेडकर धर्मशाला में इंटरलॉक कार्य, भोजा राम की ढाणी के सामुदायिक भवन में इंटरलॉक कार्य, कुम्हारों का बास में टंकी निर्माण व नाथ जी का कुआं में ट्यूबवेल का लोकार्पण विधायक पितराम सिंह काला करेंगे। ये सभी विकास कार्य विधायक निधि से जारी 20 लाख रुपए के बजट से करवाये गए हैं।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, समाज सेवी रोहिताश रणवा सहित अन्य विशिष्टजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।