पिलानी: कस्बे में गुरुवार दोपहर उस समय कोतूहल छा गया, जब उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या आने पर सेना का एक हेलीकॉप्टर अचानक हेलिपैड पर उतारना पड़ा। शहर के ऊपर मंडरा रही मशीन की धीमी आवाज अचानक बदलते ही लोगों ने ऊपर देखा, और कुछ ही सेकंड में इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पूरे इलाके में फैल गई।
जयपुर की ओर रवाना सेना का यह हेलीकॉप्टर गुरुवार दोपहर पिलानी के ऊपर से गुजर रहा था, जब अचानक इसमें तकनीकी गड़बड़ी महसूस हुई। नियंत्रण प्रणाली में समस्या दिखने पर पायलट ने तुरंत नजदीकी लैंडिंग पॉइंट तलाशा और पिलानी स्थित हेलिपैड दिखाई देने पर सेकंडों में सुरक्षित उतरने का निर्णय लिया। पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर बिना किसी नुकसान के जमीन पर उतार लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही BET डायरेक्टर मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर हेलिपैड पर पहुंचे और वहां मौजूद जवानों से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने हेलीकॉप्टर के तकनीकी पक्ष, उड़ान स्थिति तथा सुरक्षा तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। सेना की टीम ने लैंडिंग के तुरंत बाद उड्डयन विभाग को पूरी घटना की रिपोर्ट साझा की।
सेना के तकनीकी दल ने तत्काल जांच शुरू की और कुछ समय बाद खराबी को ठीक कर दिया गया। सभी सुरक्षा परमिशन मिलने और मशीन के दोबारा परीक्षण सफल होने पर हेलीकॉप्टर ने फिर से सुरक्षित उड़ान भरी और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।
हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए भीड़ को दूर रखा। सेना के जवानों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अतिरिक्त जानकारी साझा करने से इनकार किया, लेकिन यह सुनिश्चित किया कि पूरा क्षेत्र नियंत्रण में रहे।




