पिलानी: विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पिलानी में सर्व समाज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति, सूरजगढ़ के सहयोग से पहाड़ी रोड़, वार्ड नं 13, राजपुरा स्थित सैनी समाज धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में बिरला सार्वजनिक अस्पताल, पिलानी की ब्लड बैंक टीम अपनी सेवाएं देगी। शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा।
आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य गोविन्द पाण्डे ने आज मीडिया को शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि कई बार एमरजेंसी में भी रक्त न मिलने पर मरीजों का इलाज प्रभावित होता है। स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 5 से 6 लीटर ब्लड पाया जाता है। रक्त की ये मात्रा शरीर के वजन का 7 प्रतिशत होती है। एक यूनिट में 450 मिलीलीटर (477 ग्राम) खून लिया जाता है, जिसकी कमी शरीर महज 24 घंटे में पूरी कर लेता है। एक यूनिट ब्लड से एक यूनिट पैक्ड रेड ब्लड, एक यूनिट प्लाज्मा और एक यूनिट प्लेटलेट्स बनाये जा सकते हैं। गोविन्द पाण्डे ने बताया कि 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ रक्तदाता, जिनका वजन कम से कम 45 किग्रा और हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम होने पर रक्तदान कर सकते हैं और 1 यूनिट ब्लड से 3 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान के बीच तीन माह का अंतराल होना चाहिए।
शिविर के आयोजकों ने बताया कि शिविर को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। अभी तक 100 से ज्यादा रक्तदाताओं ने शिविर में रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। कोई भी रक्तदाता अगर शिविर में रक्तदान करना चाहे तो वो अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नं 8708182924, 8890391183 पर करवा सकते हैं।