पिलानी में श्री मित्र मण्डल का 23वां दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू होने के साथ ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। श्री मित्र मण्डल का यह शारदीय नवरात्री महोत्सव इस तरह से आयोजित किया जा रहा है कि बड़े शहरों में होने वाले व्यावसायिक आयोजनों भी मात दे रहा है। रविवार, 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ यह महोत्सव 24 अक्टूबर तक रोजाना अलग-अलग तरह के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से पिलानी के लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आयोजकों ने महोत्सव को लेकर जबर्दस्त तैयारी की है।

श्री मित्र मण्डल, पिलानी के सदस्य सुशील कुमार ने आज समाचार झुंझुनू 24 को बताया कि देवी मन्दिर, तालाब के पास रविवार, 15 अक्टूबर को माता रानी के दरबार की स्थापना के साथ ही रंगारंग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया है, जो अब अगले 8 दिन तक जारी रहेगा।

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
रविवार, 15 अक्टूबर
कलश यात्रा और मूर्ति स्थापना की गई।
मंगलवार, 17 अक्टूबर,
मनमोहक झांकियां (रात्री 9 बजे से)
प्रद्रीप आर्ट ग्रुप, हिसार द्वारा
गुरूवार, 19 अक्टूबर
भजन संध्या (रात्री 9:30 बजे से)
यूट्यूबर भाई रमेश शर्मा दाधीच,
लोसल, सीकर ग्रुप द्वारा
शनिवार, 21 अक्टूबर
सुंदरकांड पाठ (रात्री 8:30 बजे से)
प्रद्रीप आर्ट ग्रुप, हिसार
व श्री मित्र मण्डल, पिलानी द्वारा
रविवार, 22 अक्टूबर
सांस्कृतिक कार्यक्रम (रात्री 8:30 बजे से)
नृत्य, डांडिया और फैंसी ड्रेस प्रोग्राम
सोमवार, 23 अक्टूबर
मां भगवती का विशाल जागरण (रात्री 9:30 बजे से)
यूट्यूबर भाई इदरीश अली एण्ड पार्टी द्वारा
मंगलवार, 24 अक्टूबर
भव्य विसर्जन
विशेष आकर्षण
दुर्गा महोत्सव के दौरान पण्डित नृत्यगोपाल दास शास्त्री, वृंदावन वाले द्वारा रोजाना पूजा अर्चना, दुर्गा सप्तशती, नवान्ह पारायण पाठ एवं भागवत उपदेश किया जायेगा। नगर के धर्मानुरागी लोगों व आयोजकों की उपस्थिति में रविवार, 15 अक्टूबर से मंगलवार, 24 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम सुबह व सांय 8 बजे से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
कार्यकर्ता कर रहे हैं आयोजन की सफलता के लिए दिन-रात मेहनत
9 दिवसीय इस धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन की सफलता के लिए श्री मित्र मण्डल, पिलानी के अरविंद रूंथला, भीमराज शर्मा, सुशील कुमार, सुशील सैनी, रमेश सैनी, सुभाष सैनी, पवन शर्मा, अभिषेक दाधीच, दीपक सैनी, के. सत्यनारायण, वरुण सिंह देवल, कमल चोटिया, रजत शर्मा, राहुल पारीक, मनीष पीपलवा, सुनील सैनी, सुरेंद्र कुमार, राधेश्याम सैनी, रामकरण, राहुल शर्मा, रिंकू गुप्ता, नेहा गुप्ता, पूजा बंशीया, पूजा सोनी, सहित अन्य सदस्य जोर-शोर से जुटे हुए हैं। आयोजकों द्वारा 9 दिवसीय इन कार्यक्रमों की श्रृंखला को भव्य बनाने के लिए शानदार लाइटिंग और जबर्दस्त साउंड सिस्टम का अरेंजमेंट किया गया है।