पिलानी: थाना क्षेत्र की केडिया कॉलोनी में एक युवक के साथ मारपीट, लूटपाट और जातिसूचक गालियों की घटना सामने आई है। घटना 26 जुलाई की रात की है, जब पीड़ित सोनू पुत्र सुभाष, निवासी केडिया कॉलोनी, अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में उसे कुछ युवकों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़ित के अनुसार, घटना रात करीब 8 से 9 बजे के बीच की है। सोनू ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र हरिराम वर्मा, रामरतन वर्मा (नरेश का ममेरा भाई) तथा 4-5 अन्य अज्ञात युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और लाठियों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। हमलावरों ने न केवल शारीरिक हमला किया बल्कि उसके पास से 6500 रुपये नकद और मोबाइल फोन भी छीन लिया। पीड़ित की मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
सोनू का आरोप है कि हमले के दौरान उसे जातिसूचक गालियां भी दी गईं। उसने तुरंत पिलानी थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की मेडिकल जांच कराई, जिसमें उसके सिर, हाथ, पीठ, जांघ, कंधे और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 126(2), 307, 324(2), 189(2) BNM के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं 3(1)(R), 3(1)(S) और 3(2)(Va) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्रकरण की जांच सीओ चिड़ावा विकास धीधवाल (RPS) को सौंपी गई है। इधर, पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।