पिलानी: कस्बे में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 35 वर्षीय युवक विक्की वर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रमा देवी स्कूल के पास सरावगी चौक का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की है। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में पिलानी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
बताया जा रहा है कि विक्की वर्मा नवलगढ़ स्थित एक निजी कोल्ड ड्रिंक सप्लाई कम्पनी में कार्यरत था। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।





