पिलानी, 20 मार्च 2025: कस्बे के ठरड़ा बालाजी मन्दिर के सामने श्री मित्र मंडावा पिलानी द्वारा आयोजित फाग महोत्सव सोल्लास सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शेखावाटी के मंडावा व चूड़ी अजीतगढ़ से आई ढप्प मंडलियों ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

देर रात तक चले कार्यक्रम में स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक धमाल पर नृत्य और संगीतमय प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष देर रात तक जमे रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री मित्र मंडल के अरविन्द रूंथला, सुशील कुमार सैनी, भीमराज शर्मा, रमेश सैनी (सेठी), पवन कुमार शर्मा (पम्मी), सुभाष सैनी, रजत शर्मा, अभिषेक दाधीच, सुरेन्द्र कुमार, सुनील सैनी, राधेश्याम सैनी, दीपक सैनी, कमल चैटिया, के सत्यनारायण, वरूण सिंह, रामकरण महरिया, अशोक जीतावत, सुशील (सुक्कु) योगेन्द्र सैनी (भुल्ला) सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।