लोकसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान के साथ आमजन को अपराध मुक्त पिलानी का संदेश देने के उद्देश्य से पिलानी शहर और थाना क्षेत्र के गांवों में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
पिलानी थानाधिकारी नारायण सिंह कविया के नेतृत्व में पुलिस और बीएसएफ के जवान पिलानी शहर के बड़ चौक, निहाली चौक, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए गुजरे।
थानाधिकारी नारायण सिंह कविया ने बताया कि पिलानी थाना क्षेत्र को संदेश दिया गया है कि वे भयमुक्त हो कर शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें, किसी प्रकार के दबाव या लालच में न आएं। किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि की सूचना कोई भी आम नागरिक पुलिस को दे सकता है, राजस्थान पुलिस आप सबकी सेवा में सदैव तत्पर व मुस्तैद है।
बाद में थाना क्षेत्र के बनगोठड़ी, बेरी, पीपली आदि बड़े गांवों में भी पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान 2 हिस्ट्री शीटर और अन्य अवांछित व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी की गई।