Wednesday, July 30, 2025
Homeपिलानीपिलानी में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, ब्रेजा कार में जबरन डालकर ले...

पिलानी में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, ब्रेजा कार में जबरन डालकर ले गए तीन युवक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पिलानी: कस्बे में मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई। यह मामला उत्सव मैदान के सामने का है, जहां शाम करीब चार बजे एक एचआर नम्बर की लाल रंग की ब्रेजा कार अचानक सड़क के बीचों-बीच रॉन्ग साइड से आकर रुकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जैसे ही रुकी, वहां खड़ा एक युवक खुद को बचाने के लिए भागने लगा। इसी दौरान कार से तीन युवक निकले और उसे पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद युवक को जबरन कार में डालकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने आमजन को हिला कर रख दिया है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक अपहृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही ब्रेजा कार में सवार युवकों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने आई है। यह घटना किसी आपसी रंजिश का परिणाम है या फिर संगठित अपहरण की योजना, इस पर पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और घटना के समय वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संभावित रास्तों पर नाकाबंदी भी की गई है।

इस वारदात ने न केवल पिलानी कस्बे को झकझोर दिया है, बल्कि कस्बे में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!