पिलानी में चांडक मार्ग पर गोकुल डिस्पेंसरी के पास स्थित उत्तम सुपर स्टोर पर शाम 6:13 बजे अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायर कर दहशत फैला दी। फायर दुकान के बाहर की तरफ शीशे पर किए गए।
उत्तम सुपर स्टोर के संचालक आशीष अग्रवाल ने बताया कि शाम 6:13 बजे स्प्लेंडर बाइक से आए 2 युवकों ने अचानक स्टोर के शीशे पर फायरिंग कर दी। युवकों की उम्र 18-20 वर्ष बताई जा रही है। फायरिंग के बाद कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दोनों युवक बाइक से मुख्य बाजार की तरफ फरार हो गए।
आशीष अग्रवाल ने फायर करने वाले युवकों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि वो युवकों को नहीं पहचानते। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। रंगदारी के लिए किसी के द्वारा धमकी दिए जाने अथवा अन्य किसी तरह की संभावना से भी आशीष ने इंकार किया है।
फायरिंग की घटना से बाजार में अफरा तफरी फैल गई। फायरिंग की सूचना पर सीआई नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मौका मुआयना किया। पुलिस को मौके से कारतूस के 2 खोल बरामद हुए हैं। कारतूस का एक और खोल फिलहाल नहीं मिल पाया है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
विधायक काला ने की घटना की निन्दा
सूचना पर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला भी उत्तम सुपर स्टोर पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए कानून व्यवस्था के प्रति असंतोष जाहिर किया। विधायक काला ने कहा कि दिन दहाड़े बीच बाजार में इस तरह की घटना से जाहिर होता है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलन्द हैं। उन्होंने घटना को पुलिस की विफलता बताते हुए फायर करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पिलानी व्यापार मण्डल ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पिलानी बन्द का निर्णय लिया है। व्यापार मण्डल के आह्वान पर शुक्रवार को कस्बे के बाजार बन्द रखे जाएंगे।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने भी उत्तम सुपर स्टोर पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात कर मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।