पिलानी: कस्बे के नए थानाधिकारी चन्द्रभान ने पदभार ग्रहण करते ही कस्बे की शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। शहरवासियों ने नए अधिकारी से तेज पुलिस रिस्पांस टाइम और बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद जताई है। मंड्रेला और बगड़ में प्रभावी सेवाएं देने के बाद चन्द्रभान अब बॉर्डर एरिया पिलानी की चुनौतियों से निपटने को तैयार हैं।
पिलानी थाना परिसर में पदभार ग्रहण करने के बाद चन्द्रभान ने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य कस्बे में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और नागरिकों का पुलिस पर विश्वास बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और शिकायतों के निपटारे के लिए टीम को सक्रिय मोड में रखा जाएगा।
कार्यभार ग्रहण के मौके पर कस्बे के प्रतिष्ठित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने चन्द्रभान को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए अधिकारी से कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता में सुधार देखने को मिलेगा। नागरिकों ने उम्मीद जताई कि अब पिलानी में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी और शांति माहौल कायम रहेगा।
पिलानी थाना क्षेत्र बॉर्डर एरिया में स्थित होने के कारण पुलिस के लिए यह क्षेत्र हमेशा संवेदनशील माना जाता है। चन्द्रभान ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त और निगरानी को मजबूत किया जाएगा ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।
थानाधिकारी चन्द्रभान ने 1 जून 2024 से जनवरी 2025 तक मंड्रेला थाने में सेवाएं दीं, जिसके बाद उन्होंने बगड़ थाने में भी उत्कृष्ट कार्य किया। उनके अनुभव से उम्मीद की जा रही है कि पिलानी में भी वे प्रभावी पुलिस प्रशासन स्थापित करेंगे।





