पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग ज़िले के पहलगाम में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस हमले ने न केवल भारत को, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी झकझोर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, बैसारन वन क्षेत्र में करीब दो से तीन आतंकियों ने 50 से अधिक राउंड फायरिंग की, जिसमें नेपाल और यूएई से आए दो विदेशी नागरिकों की भी जान गई। मृतकों में कानपुर निवासी सीमेंट व्यापारी संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं, जो परिवार के साथ अपने विवाहोत्तर पर्यटन पर पहलगाम पहुंचे थे।

हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है। पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की आपात बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत वापसी की और एयरपोर्ट पर उतरते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई और भी मजबूत होगी।
I strongly condemn the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Condolences to those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover at the earliest. All possible assistance is being provided to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2025
Those behind this heinous act will be brought…
राष्ट्रपति, गृह मंत्री और विदेश मंत्री की तीखी प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हमले को अमानवीय और नृशंस करार दिया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी इसे ‘जघन्य’ करार देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
#WATCH | J&K | Union Home Minister Amit Shah reaches Srinagar to hold a high-level meeting in the wake of the terrorist attack on tourists in Pahalgam. CM Omar Abdullah receives him at the airport. pic.twitter.com/5KBhhUZ91W
— ANI (@ANI) April 22, 2025
#WATCH | Srinagar | Union Home Minister Amit Shah chairs a high-level security meeting with all the agencies following the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/rCSy0tuW2B
— ANI (@ANI) April 22, 2025
राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम योगी आदित्यनाथ, और आरजेडी प्रमुख लालू यादव सहित कई नेताओं ने हमले की तीखी निंदा की और केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2025
मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
आतंक के खिलाफ पूरा देश…
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निंदा
- अमेरिका: उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए भारत और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
US President Donald Trump posts, "Deeply disturbing news out of Kashmir. The United States stands strong with India against Terrorism. We pray for the souls of those lost, and for the recovery of the injured. Prime Minister Modi, and the incredible people of India, have our full… pic.twitter.com/51HBnnhf0L
— ANI (@ANI) April 22, 2025
- यूएई: देश के विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।
- इटली: प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के साथ सहानुभूति व्यक्त की।
- ईरान, रूस, फ्रांस, जापान सहित कई देशों की सरकारों और राजनयिकों ने भी इस हमले की कड़ी भर्त्सना की।
स्थानीय नेतृत्व और पीड़ितों की सुरक्षा की मांग
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीआई(एम) नेता तारिगामी, और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन ने भी घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और शांति की अपील की।

यह हमला न केवल जम्मू-कश्मीर की शांति को चुनौती है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति एक गंभीर चेतावनी भी है। केंद्र सरकार की ओर से ऑपरेशन तेज़ कर आतंकियों की धरपकड़ अभियान जारी है। पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।