Wednesday, March 12, 2025
Homeराजस्थानपरलीका बस स्टैंड पर ट्रोले ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, एक...

परलीका बस स्टैंड पर ट्रोले ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, एक की मौत, 13 घायल

हनुमानगढ़, राजस्थान: हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के परलीका गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार शाम राजस्थान रोडवेज की बस को ट्रोले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए। घटना शाम 5 बजे हुई, जिससे बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई।

Advertisement's
Advertisement’s

गोगामेड़ी एसएचओ संतोष ढाका ने बताया कि भादरा से नोहर जा रही रोडवेज बस परलीका बस स्टैंड पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए रुकी थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रोले ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में बैठे यात्री बुरी तरह से हिल गए और कई यात्री घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकालकर नोहर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चैनपुरा निवासी मोहनलाल पुत्र मनफूल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल हनुमानगढ़ निवासी शारदा पत्नी भूपसिंह और रामगढ़ निवासी मानसिंह पुत्र रामधन को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।

इस हादसे में नोहर निवासी शमशाद बानो, गुलशन बानो, किस्मत बानो, खुर्शीद बानो, सलमा, हुसैना और 3 वर्षीय आसिया, साहवा निवासी जमीला और परलीका निवासी रानी व रिया घायल हो गए। सभी का नोहर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement's
Advertisement’s

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि वे लंबे समय से इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। इस क्षेत्र में पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!