सिंघाना, 25 फरवरी 2025: पचेरी कलां में हुए हत्या के मामले में फरार आरोपी दयानन्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

परिवादी संजय निवासी बिजारणिया की ढाणी तन हुकमपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भाई राजेश कुमार 10 मार्च 2024 को सुबह से घर से निकले थे और 11 मार्च को पचेरी थाना से सूचना मिली कि वह बावरिया बस्ती पचेरी गढ़ के पास मृत अवस्था में मिले। परिवादी ने पर्वत सिंह, दयानन्द और सुमेर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और गठित टीम ने आरोपी दयानन्द को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी: दयानन्द पुत्र प्रभातीलाल, उम्र 50 साल, निवासी टीटनवाड, थाना गुढ़ागौड़जी।