मंड्रेला (झुंझुनूं)। पंचायत समिति सदस्य सुनील पुनिया को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। ढंढारिया निवासी सुनील पुनिया को दो दिन पूर्व धमकी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने मंड्रेला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत के आधार पर सक्रिय हुई पुलिस ने मंड्रेला-पिलानी रोड पर चेकिंग के दौरान चंदन जर्फ बाज और निखिल शूटर नामक दो युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर दोनों की जेब से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने यह हथियार कहां से लाए और धमकी देने का मकसद क्या था।
पुलिस का कहना है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच के लिए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और हथियारों की सप्लाई से जुड़े पहलुओं की भी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में शीघ्र ही अन्य खुलासे होने की संभावना है।