पिलानी: नेवी के एक रिटायर्ड जवान ने रास्ते में पड़े हुए मिले 50 हजार रुपए उसके सही हकदार को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है।
झेरली निवासी संदीप भटैया ने बताया कि बुधवार को सुबह उनके पिता सूबेसिंह भटैया अपनी स्कूटी से झेरली से पिलानी के लिए निकले थे। उन्हें पिलानी बस स्टैंड के पास नूतन मार्केट स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में पैसे जमा करवाने थे। सूबेसिंह भटैया ने 500 के नोटों की एक गड्डी कुर्ते की जेब में रखी थी। बिट्स के पीछे म्यूजियम गेट नंबर चार वाली रोड़ और ओएसिस होटल के बीच 50 हजार रुपए की गड्डी कहीं गिर गई। बैंक पहुंचने के बाद जब उन्होंने पैसे संभाले, तो गड्डी गायब थी।
उधर इसी दौरान पिलानी के हरीनगर कॉलोनी निवासी नेवी के रिटायर्ड जवान राकेश यादव को 50 हजार रुपये की गड्डी रास्ते में गिरी हुई मिली थी। राकेश ने ये पैसे अपने पिता सेवानिवृत्त पीटीआई बनवारी लाल यादव को लाकर सौंप दिए। राकेश ने अपने पिता से कहा कि ये पैसे जिस किसी के गिरे हैं, उसे लौटाने हैं।
अपने स्तर पर जब उन्होंने जानकारी की तब उन्हें पता चला कि ये पैसे झेरली निवासी सूबेसिंह भटैया के हैं, जो पिलानी पंचायत समिति सदस्य धनपति देवी के पति हैं।
बाद में बनवारी लाल यादव ने सुबेसिंह भटैया को झेरली स्थित उनके घर जाकर पैसे उन्हें सौंपे। रिटायर्ड नेवी जवान राकेश यादव और उनके पिता रिटायर्ड पीटीआई बनवारी लाल यादव की ईमानदारी की सभी ने प्रशंसा की है। नेवी जवान राकेश यादव ने कहा कि उन्होंने वही किया जो देश के किसी भी ईमानदार नागरिक को करना चाहिए, उन्होंने इसके लिए फोटो खिंचवाने और किसी भी तरह के प्रचार से भी इंकार कर दिया।