लंदन: 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी और भारत के वांछित भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी की नई जमानत याचिका को ब्रिटेन की हाईकोर्ट ऑफ जस्टिस की किंग्स बेंच डिवीजन ने गुरुवार को खारिज कर दिया। यह नीरव मोदी द्वारा दायर की गई 10वीं जमानत याचिका थी, जिसे अदालत ने खारिज करते हुए प्रत्यर्पण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

प्रमुख बिंदु
- कोर्ट: लंदन हाईकोर्ट की किंग्स बेंच डिवीजन
- फैसला: नीरव मोदी की 10वीं जमानत याचिका खारिज
- घोटाले की राशि: ₹13,000 करोड़
- प्रत्यर्पण: ब्रिटेन की अदालत पहले ही भारत को प्रत्यर्पण की अनुमति दे चुकी है
- नीरव मोदी की जेल में बंदी: 19 मार्च 2019 से
- घोटाले की जिम्मेदारी: ₹6498.20 करोड़ की हेराफेरी नीरव मोदी पर दर्ज
सीबीआई और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस की बड़ी जीत
क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के अधिवक्ता, जिन्हें भारत की सीबीआई की टीम का समर्थन प्राप्त था, ने लंदन हाईकोर्ट में जोरदार पैरवी की और नीरव मोदी की जमानत का पुरजोर विरोध किया। सीबीआई के अनुसार, हिरासत में लिए जाने के बाद से यह उसकी दसवीं असफल कोशिश थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ब्रिटेन की न्यायपालिका अब आरोपी को भारत को सौंपे जाने के पक्ष में है।
Nirav Modi's bail petition rejected in London.
— ANI (@ANI) May 15, 2025
Source: Central Bureau of Investigation (CBI) pic.twitter.com/9Zw5b1AUau
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जालसाजी की पूरी साजिश
नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) और विदेशी क्रेडिट लेटर (FLC) का उपयोग कर PNB से 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है। यह जालसाजी मुंबई स्थित PNB की ब्रैडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों की मिलीभगत से की गई, जहां बिना किसी अधिकृत सीमा और नकद मार्जिन के LoU और FLC जारी किए गए।
LoU एक ऐसी गारंटी होती है, जिसमें भारतीय बैंक किसी विदेशी बैंक को आश्वस्त करता है कि यदि ग्राहक भुगतान नहीं करता, तो वह खुद जिम्मेदार होगा।
इन LoU के आधार पर विदेशी बैंकों जैसे कि SBI मॉरीशस, इलाहाबाद बैंक हांगकांग, एक्सिस बैंक हांगकांग, बैंक ऑफ इंडिया एंटवर्प, केनरा बैंक मामाना और SBI फ्रैंकफर्ट ने आरोपी कंपनियों को पैसा उधार दिया।

पीएनबी को चुकानी पड़ी भारी कीमत
चूंकि नीरव मोदी और चोकसी की कंपनियों ने धोखाधड़ी से ली गई राशि को वापस नहीं किया, इसलिए इन विदेशी बैंकों को बकाया रकम PNB को अपने खाते से चुकानी पड़ी, जिससे बैंक को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा
मेहुल चोकसी की भी गिरफ्तारी
नीरव मोदी के चाचा और सह-आरोपी मेहुल चोकसी को हाल ही में बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है, जहां वे इलाज के लिए गए थे। चोकसी के खिलाफ भी भारत में प्रत्यर्पण की मांग की जा रही है।