निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन और पुलिस ने आज पिलानी विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व चिड़ावा उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, वृत्ताधिकारी शिव रतन गोदारा, तहसीलदार कमलदीप पूनिया और चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया ने किया।
फ्लैग मार्च में पुलिस थाना चिड़ावा के पुलिस जवानों के साथ सीएपीएफ अरुणाचल प्रदेश के जवानों की 2 कम्पनी शामिल हुईं।
एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चिड़ावा कस्बा सहित ओजटू, नारी, बारी का बास, अरड़ावता, अडूका, लाखू, बामनवास, पिचानवा में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 25 नवम्बर को भयमुक्त हो कर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।