नवलगढ़: रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक महिला और उसके तीन बच्चों के साथ बड़ी वारदात हो गई। एक बाइक सवार युवक ने पहले खुद को महिला का परिचित बताया, फिर मदद के बहाने सभी को बाइक पर बिठाकर ले गया। रास्ते में पेट्रोल खत्म होने की बात कहकर उसने महिला, उसकी बहन और दो बच्चों को नीचे उतार दिया और आठ वर्षीय बच्ची को साथ लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11:30 बजे एक महिला अपने तीन बच्चों और बहन के साथ ट्रेन से नवलगढ़ स्टेशन पहुंची थी। उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और खुद को महिला का जानकार बताते हुए सभी को घर छोड़ने की पेशकश की। महिला की बहन ने युवक पर विश्वास कर लिया और सभी को बाइक पर बैठा लिया गया।
थोड़ी दूर मोरारका फाउंडेशन के पास पहुंचकर युवक ने कहा कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया है। इस पर उसने महिला, उसकी बहन और दो बच्चों को वहीं उतार दिया और आठ साल की बच्ची को साथ लेकर यह कहकर निकल गया कि पास के पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर तुरंत लौटता है।
काफी देर तक युवक के वापस न आने पर महिला ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को खबर दी। थाना प्रभारी सुगनसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रातभर शहरभर में तलाशी अभियान चलाया। शहर के विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।
सुबह करीब 4 बजे आरोपी बच्ची को सांसी मोहल्ले के पास स्थित कब्रिस्तान के पास छोड़कर चला गया। वहां से बच्ची पास के कीकरसिंह के घर पहुंच गई। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्ची को सुरक्षित कब्जे में लिया गया।
थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि आरोपी बाइक सवार युवक बच्ची को कई घंटों तक इधर-उधर घुमाता रहा और फिर उसे कब्रिस्तान के पास छोड़ गया। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस अब आरोपी की पहचान के प्रयास में लगी है और उसके उद्देश्य की जांच की जा रही है।
घटना को लेकर पुलिस ने शहर के प्रमुख इलाकों की निगरानी बढ़ा दी है और सभी संभावित जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।