नवलगढ़ (राजस्थान): बुधवार सुबह नवलगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें लोक परिवहन की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस चालक ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस हादसे में 8 यात्री घायल हो गए।
घटना सुबह 6:15 बजे के करीब बदराना जोहड़ के पास हुई। झुंझुनूं से जयपुर जा रही बस जैसे ही बदराना जोहड़ के पास पहुंची, तभी सामने से एक बाइक सवार युवक अचानक सड़क पर आ गया। बस चालक ने युवक को बचाने की कोशिश में अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस में सवार 20 यात्रियों में से 8 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल हुए यात्रियों की पहचान नौरंगलाल, केशरदेव, रोहिताश, सुधीर, सुरेंद्र, सौरभ, फारुक और भीम के रूप में हुई है। वहीं बाइक सवार युवक भी घायल हो गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। यात्रियों का कहना है कि बस चालक ने हादसे से बचने के लिए खूब हॉर्न भी बजाया था, लेकिन तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित हो गई।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर कट के पास बेरीकेट्स लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर यहां बेरीकेट्स लगे होते तो यह हादसा नहीं होता।
यह हादसा सड़क सुरक्षा की लापरवाही और तेज रफ्तार ड्राइविंग की ओर इशारा करता है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना और लोगों को जागरूक करना ज़रूरी है।