Friday, November 21, 2025
Homeपिलानीनरहड़ में ग्रामवासी फिर बैठे धरने पर: स्मार्ट मीटर पर अधीक्षण अभियंता...

नरहड़ में ग्रामवासी फिर बैठे धरने पर: स्मार्ट मीटर पर अधीक्षण अभियंता के बयान का विरोध, कहा अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा विरोध

पिलानी: ब्लॉक के नरहड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विद्युत विभाग के स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामवासीयों का आन्दोलन एक बार फिर शुरू हो गया है। गुरुवार को विरोध को देखते हुए यहां विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ स्मार्ट मीटर हटाये गए थे।

इस कार्रवाई के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नरहड़ में जो मीटर हटाए गए हैं उन्हें वापस लगाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा यह कार्रवाई विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के दबाव में की गई थी और जिन लोगों की इसमें लिप्तता रही है, उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए भी आने वाले समय में जरूरी होंगे और विभाग की इन्हें हटाए जाने की कोई योजना नहीं है।

अधीक्षण अभियंता टीबड़ा के बयान के बाद लामबंद हुए ग्रामीण आज फिर से नरहड़ पावर हाउस के सामने धरने पर बैठ गए। धरने का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति सदस्य अनिल रणवा ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जेब पर डाका है। रणवा ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं का विद्युत उपभोग अलग-अलग होता है। थोड़ा बहुत भी लोड ज्यादा हुआ तो विभाग के अधिकारी अपने ऑफिस से ही वीसीआर जारी कर देंगे। बीडीसी अनिल रणवा ने कहा कि स्मार्ट मीटर के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जा रहा है। सरकार को उपभोक्ता हित में स्मार्ट मीटर हटाने का निर्णय वापस लेना होगा।

धरने में दुलीचंद, सुरेश धायल, कृष्ण कुमार, सुभाष कसवां, जयसिंह, मेघराज, ओमप्रकाश, महेश, बलबीर, राजकुमार, निहाल सिंह, भोलाराम, सत्यवीर, विनोद, बागेश्वर सिंह, जयलाल, बनवारी लाल, शेरसिंह, धर्मपाल, भरत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!