पिलानी: दुर्गा पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी सप्ताह का समापन समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक सुशील कुमार कुमावत और प्राचार्य श्रीमती पुनिता शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश शर्मा (प्रबंधक, एच डी एफ सी. बैंक पिलानी) ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा की महत्ता और इसके उपयोगिता पर जोर देते हुए उनकी सफलता की शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि अतुल शर्मा ने इस अवसर पर ऑन-लाइन ठगी से बचने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जिससे छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विविध प्रकार के प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें अंग्रेजी गाने, नृत्य-नाटक और वाद-विवाद शामिल थे। इन आयोजनों में छात्रों ने अपनी कला और संवाद कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्राचार्य पुनिता शर्मा ने छात्रों के प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय भाषा के साथ-साथ वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा की शिक्षा और इसका उपयोग महत्वपूर्ण हो गया है। जिसके माध्यम से हम अन्य जानकारिया प्राप्त कर सकते है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में इसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान निदेशक सुशील कुमार कुमावत ने शिक्षण कार्य में नई तकनीकों और शिक्षा पद्धतियों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आमजन को नूतन शिक्षा पद्धतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में अभिभावक और शिक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक शिल्पी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। समापन समारोह को लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह और जोश का माहौल रहा।