नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति दिन-ब-दिन चिंताजनक होती जा रही है। मंगलवार को भी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा और प्रदूषण का असर देखने को मिला। सुबह से ही विजिबिलिटी (दृश्यता) बेहद कम रही, जिसके चलते सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी। कोहरे और प्रदूषण का असर ट्रेनों और उड़ानों पर भी पड़ा, जिससे यात्री परेशान रहे।
दिल्ली का प्रदूषण स्तर चिंताजनक
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर बना रहा। AQI.IN के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में रही:
- जहांगीरपुरी, दिल्ली: 1036
- अलीपुर, दिल्ली: 1019
- नरेला, नई दिल्ली: 918
- पंजाबी बाग, दिल्ली: 840
- ITI शारदा, दिल्ली: 878
- सोनिया विहार, दिल्ली: 721
- लोनी, नई दिल्ली: 629
- नोएडा सेक्टर-1: 247
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बना हुआ है।
कोहरा और ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
सोमवार और मंगलवार को राजधानी में ठंड का असर तेज रहा। कोहरे के चलते दिन में भी सर्दी महसूस हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
- रिज क्षेत्र का तापमान: 10.7 डिग्री
- पालम का न्यूनतम तापमान: 22.4 डिग्री
- नमी का स्तर: 98 से 77 प्रतिशत
दृश्यता का न्यूनतम स्तर 100 मीटर
मंगलवार सुबह कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर दृश्यता का स्तर न्यूनतम 100 मीटर तक गिर गया। सफदरजंग पर दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई।
यातायात पर असर
कोहरे और धुंध के कारण दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं। वहीं, उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। मंगलवार को घने कोहरे की संभावना जताई गई है। दोपहर में मध्यम और रात में हल्के कोहरे का अनुमान है। विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि बुधवार और गुरुवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।