Monday, April 14, 2025
Homeदेशदिल्ली में आज से लागू होगी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना,...

दिल्ली में आज से लागू होगी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना, 36 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन को राजधानी दिल्ली में लागू करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच ऐतिहासिक समझौते पर गुरुवार, 10 अप्रैल को आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर हो गए। इस मिशन के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 2,400 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और दिल्ली राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। समझौता पांच अप्रैल को हुआ था, पर आधिकारिक क्रियान्वयन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है।

Advertisement's

पीएमजेएवाई योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण शुरू

समझौते के साथ ही आज से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। पहले चरण में लगभग 2.35 लाख परिवारों को योजना में शामिल किया गया है, जिनके कार्ड 10 अप्रैल से बनने शुरू हो चुके हैं।

किसे मिलेगा लाभ?

योजना के तहत दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के लगभग 30 लाख सदस्य, 70 वर्ष से अधिक आयु के लगभग छह लाख बुजुर्ग, साथ ही आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योजना के लाभार्थियों में शामिल किया गया है।

स्वास्थ्य बीमा की सीमा होगी 10 लाख रुपये

जहां केंद्र सरकार पीएम-जेएवाई योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है, वहीं दिल्ली सरकार अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराएगी। इस प्रकार, लाभार्थियों को कुल 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

यह व्यवस्था देश में पहली बार किसी राज्य द्वारा केंद्र की योजना के साथ पूरक बीमा राशि जोड़कर लागू की जा रही है, जिससे यह पहल एक उदाहरण बन सकती है।

Advertisement's
Advertisement’s

कैसे करें आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन?

ऑनलाइन प्रक्रिया
  1. ABHA पंजीकरण पोर्टल पर जाएं
  2. “ABHA पंजीकरण” बटन पर क्लिक करें
  3. आधार, पैन या वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों द्वारा पहचान सत्यापन करें
  4. जानकारी सही पाए जाने पर कार्ड जारी कर दिया जाएगा
ऑफलाइन प्रक्रिया
  1. नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं
  2. ऑपरेटर को दस्तावेज दिखाएं और आवेदन पत्र भरवाएं
  3. सफल सत्यापन के बाद कार्ड जारी होगा
- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!