Friday, August 22, 2025
Homeसूरजगढ़तोला सेही स्कूल में ट्रैक निर्माण कार्य का उद्घाटन, सांसद बृजेंद्र ओला...

तोला सेही स्कूल में ट्रैक निर्माण कार्य का उद्घाटन, सांसद बृजेंद्र ओला का बड़ा बयान – ‘पिलानी विधानसभा में आजकल लोग फीता साथ लिए घूमते हैं’

सूरजगढ़, 16 मार्च 2025: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, तोला सेही के खेल मैदान में ट्रैक निर्माण कार्य का उद्घाटन रविवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने फीता काटकर ट्रैक का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, पूर्व प्रधान सूरजगढ़ शेर सिंह नेहरा और ग्राम पंचायत स्वामी सेही के सरपंच ईश्वर सिंह पूनिया विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisement's
Advertisement’s

समारोह की अध्यक्षता और प्रमुख उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ईश्वर सिंह पूनिया ने की, जबकि आयोजन ग्राम विकास अधिकारी भरत सिंह फोगाट की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डालमिया ढाणी के सरपंच संदीप सैनी, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सांसद बृजेंद्र ओला का सड़क निर्माण को लेकर बड़ा बयान

समारोह के दौरान सांसद बृजेंद्र ओला ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि तोलासेही से डालमिया ढाणी तक की सड़क उनके पिता, स्वर्गीय शीशराम ओला द्वारा बनवाई गई थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सड़क बनने के बाद उसकी मरम्मत नहीं करवाई गई, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसी संदर्भ में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “आजकल लोग फीता साथ लेकर घूमते हैं, लेकिन चाहे फीता कोई भी काटे, सड़क हम ही बनवाएंगे।”

तोला सेही स्कूल में ट्रैक निर्माण कार्य का उद्घाटन, सांसद बृजेंद्र ओला का बड़ा बयान - 'पिलानी विधानसभा में आजकल लोग फीता साथ लिए घूमते हैं'

खेल सुविधाओं के विस्तार पर जोर

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यालय में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ट्रैक निर्माण से क्षेत्र के विद्यार्थियों और स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ सकेंगे।

Advertisement's
Advertisement’s

नवयुवक मंडल तोलासेही का विशेष योगदान

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नवयुवक मंडल तोलासेही का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!