धौलपुर, राजस्थान: शनिवार देर रात धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 बी पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टेम्पो में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल थे। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।
हादसे का विवरण
पुलिस के अनुसार, गुमट इलाके की करीम कॉलोनी के 15 लोग सरमथुरा के बरौली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे जब वे सभी टेम्पो में सवार होकर बाड़ी लौट रहे थे, तभी सुन्नीपुर गांव के पास धौलपुर से जयपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टेम्पो में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें आठ बच्चे और तीन महिलाएं शामिल थीं।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान इरफान उर्फ बंटी (38), उसकी पत्नी जूली (34), बेटी आसमा (14), बेटा सलमान (8), साकिर (6), इरफान का भतीजा सानिफ (9), अजान (5), जरीना (35), उनकी बेटियां आसियाना (10), सूफी (7), परवीन (32) और उनका बेटा दानिश (10) के रूप में की है।
घटना में टेम्पो चालक इरफान उर्फ बंटी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें धौलपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त टेम्पो में सवार साजिद (10) भी घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
बस जब्त, जांच जारी
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है। बस की टक्कर से उसे भी काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
प्राथमिक चिकित्सा सहायता और मौतें
बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल ने जानकारी दी कि दुर्घटना के बाद 14 घायलों को रात करीब 12 बजे अस्पताल लाया गया था। इनमें से 10 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि चार को गंभीर हालत में धौलपुर रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, धौलपुर जाते समय रास्ते में दो और लोगों की मौत हो गई। फिलहाल दो अन्य घायलों का इलाज धौलपुर अस्पताल में चल रहा है।