डिंडीगुल, तमिलनाडु: तमिलनाडु के डिंडीगुल में देर रात एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डिंडीगुल सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रिसेप्शन से शुरू हुई आग, पूरी इमारत में फैली
जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रिसेप्शन एरिया में लगी। कुछ ही पलों में आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान अस्पताल में कुल 29 मरीज मौजूद थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया। लेकिन धुएं की चपेट में आने से कई मरीजों की जान चली गई।
फायर ब्रिगेड की एक घंटे की मशक्कत
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में उन्हें करीब एक घंटे का समय लगा। हालांकि, तब तक इमारत को काफी नुकसान हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
STORY | Tamil Nadu: Fire engulfs Dindigul hospital, casualties feared
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
READ: https://t.co/W6qJE6rwZu
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QfbGcGBSi6
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
हादसे की जानकारी मिलने के बाद तमिलनाडु के ग्रामीण विकास मंत्री आई पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी श्रीनिवासन, डिंडीगुल कलेक्टर एमएन पूंगोडी, पुलिस अधीक्षक ए. प्रदीप और पलानी विधायक आईपी सेंथिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डिंडीगुल कलेक्टर का बयान
डिंडीगुल की जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “डिंडीगुल के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना हुई है। सभी मरीजों को तुरंत पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। कुछ लोगों की मौत की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई है। हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।”