Thursday, November 20, 2025
Homeविदेशडेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की जीत पर ट्रंप समर्थकों का हमला, 'इस्लामी कब्जे' की...

डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की जीत पर ट्रंप समर्थकों का हमला, ‘इस्लामी कब्जे’ की बात कहकर बढ़ाया विवाद

न्यूयॉर्क: अमेरिका की राजनीति में इन दिनों भारतीय मूल के दो नाम चर्चा में हैं—जोहरान ममदानी और गजाला हाशमी। एक ने न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहर में मेयर पद जीतकर इतिहास रचा, तो दूसरी ने वर्जीनिया की राजनीति में नया अध्याय लिखा। दोनों पहली बार अपने-अपने पदों पर जीत हासिल करने वाले मुस्लिम उम्मीदवार बने हैं। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद ट्रंप समर्थक लॉरा लूमर के बयानों ने विवाद और तनाव बढ़ा दिया है।

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर

अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने मेयर चुनाव में जीत दर्ज की है। ममदानी, जो डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर आलोचक माने जाते हैं, लंबे समय से सामाजिक न्याय और प्रवासी समुदायों के अधिकारों के लिए सक्रिय रहे हैं। ट्रंप के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई कि रिपब्लिकन पार्टी की हार का कारण “ट्रंप का प्रचार से दूर रहना” और देश में चल रहा शटडाउन था।

गजाला हाशमी बनीं वर्जीनिया की पहली मुस्लिम लेफ्टिनेंट गवर्नर

वर्जीनिया में गजाला फिरदौस हाशमी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। वह राज्यव्यापी पद पर चुनी जाने वाली पहली मुस्लिम महिला बनी हैं। हाशमी का यह चुनावी सफर अमेरिका में विविधता और प्रतिनिधित्व की नई मिसाल माना जा रहा है। हालांकि, उनकी जीत के बाद रिपब्लिकन समर्थकों की प्रतिक्रिया बेहद तीखी रही है, खासकर लॉरा लूमर की ओर से।

लॉरा लूमर ने मुस्लिम नेताओं पर बोला हमला

ट्रंप की करीबी और दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर भड़काऊ बयान दिए। उन्होंने जोहरान ममदानी, गजाला हाशमी और मिनेसोटा के मुस्लिम उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए लिखा कि “अमेरिका पर इस्लाम का कब्जा हो रहा है।” लूमर ने आगे कहा कि रिपब्लिकन पार्टी “कतर से प्रभावित” होने के कारण इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि “2026 और 2028 के चुनावों में इस्लामी कब्जा सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा होगा।”

गजाला हाशमी के पहनावे पर भी की टिप्पणी

लूमर ने गजाला हाशमी के पारंपरिक पहनावे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “वह इस्लामी जिहादी सोच का प्रतिनिधित्व करती हैं।” यह बयान सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का कारण बना। डेमोक्रेटिक नेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने लूमर के बयानों को “धर्म आधारित नफरत” और “फासीवादी सोच” करार दिया।

ट्रंप ने हार के लिए खुद की गैरमौजूदगी को ठहराया जिम्मेदार

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में रिपब्लिकन की हार का कारण “उनका प्रचार से दूर रहना” और “देश का शटडाउन” रहा। उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव प्रचार में सक्रिय होते, तो परिणाम अलग होते।

अमेरिका की राजनीति में बढ़ती विविधता और नफरत का टकराव

जोहरान ममदानी और गजाला हाशमी की जीत अमेरिका की राजनीति में एक नई दिशा दिखाती है, जहां विविधता और प्रतिनिधित्व को अधिक स्वीकृति मिल रही है। हालांकि, लॉरा लूमर जैसे नेताओं के बयानों से यह साफ है कि अमेरिकी राजनीति में धार्मिक ध्रुवीकरण अभी भी गहराई से मौजूद है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!