चिड़ावा ब्लॉक की नारी ग्राम पंचायत के ग्राम डेडाराम की ढाणी में आज हनुमान जी के नए मन्दिर की नींव रखी गई। ढाणी के चौक पर गांव के गणमान्य जनों की उपस्थिति में विधि विधान के साथ नींव का पूजन किया गया।
नींव पूजन के समय महिलाओं ने भगवान हनुमानजी के भजन गाए तथा कीर्तन किया। नींव रखने के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व आर्मी कमांडो लीलाधर लमोरिया की ओर से मंदिर निर्माण मे 1,11,001 (एक लाख ग्यारह हजार एक रूपया), सुरेश एवम राजेश पुत्र स्व. जय नारायण, दोनों भाईयों की ओर से 51,000 (इक्यावन हजार रुपए) सहयोग राशि देकर मंदिर निर्माण कार्य आरंभ किया गया। आपको बता दें कि मन्दिर का निर्माण जन सहयोग से करवाया जा रहा है और सभी ग्राम पंचायत वासियों द्वारा इस पुण्य कार्य के लिए श्रद्धानुसार सहयोग देने का ऐलान किया गया है।
नींव पूजन कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर गोरूराम लमोरिया, भगवाना राम राव, हजारीलाल, बजरंग राव, लीलाधर लमोरिया, मुंगाराम, भवानी पाल, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार, रविपाल, विनोद, जोगिंदर, कर्मवीर, राजेश कुमार, रामवीर, सुरेन्द्र राजपूत, सुरेश योगी सहित ग्राम पंचायत के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।